views
शिक्षक संघ (सियाराम) का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन सम्पन्न
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शिक्षक संघ (सियाराम) का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन ऋतुराज वाटिका में सम्पन्न हुआ जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन हुआ।
प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरण सिंह नायक ने बताया कि चार वर्ष पूर्व लगभग 3500 से अधिक विद्यालयों को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया लेकिन इन विद्यालयों में व्याख्याता के पद आज तक सृजित नहीं किए गए जिससे विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वे पासबुक से पढ़ने को मजबूर हो गए हैं। पिछले आठ वर्षों से प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण भी नहीं किए जाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रदेश संयुक्त मंत्री नायक ने बताया कि शिक्षक संघ (सियाराम) के जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न। गठित जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष पद पर पुखराज पुरी गोस्वामी, जिला मंत्री मधुसूदन शर्मा, महिला मंत्री कुसुम बेदी, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सरगरा, महिला उपाध्यक्ष मीना शक्तावत, सभाध्यक्ष अशोक समदानी, कोषाध्यक्ष गोवर्धन लाल आचार्य, संगठन मंत्री मनोज कुमार भट्ट, जिला प्रवक्ता दारा सिंह, पुस्तकालय प्रतिनिधि जयप्रकाश बेरवाल, व्याख्याता प्रतिनिधि योगेश आर्य, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि राधेश्याम पटवा, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि मंजू शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। सम्मेलन में उपस्थित सभी शिक्षकों ने इस पर हर्ष व्यक्त किया।