views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा एवं स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में निबंध और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. हेमेंद्र नाथ व्यास ने की। निबंध प्रतियोगिता का विषय “विकसित भारत 2047” रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में दुर्गा सरगरा ने प्रथम, कुसुमलता धाकड़ ने द्वितीय तथा अरुणा धाकड़ और रामचंद्र सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने स्वच्छता और पर्यावरण विषय पर अपने विचार चित्रों के माध्यम से व्यक्त किए। प्रतियोगिता में दुर्गा सरगरा प्रथम, भरत वैष्णव द्वितीय और दर्शिका शर्मा तृतीय स्थान पर रही।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करती हैं। निर्णायक मंडल में प्रो. सुमन डोड और कैलाश चंद्र नायमा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन व समन्वयन डॉ. बालकृष्ण लड्ढा ने किया।