views
सीधा सवाल। चित्ताैड़गढ़। पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा का अंतिम संस्कार रविवार प्रतापगढ़ के अंबा माता में राजकीय सम्मान के साथ हुअा। अंितम यात्रा में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री गाैतम दक, संासद सीपी जाेशी, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक चंद्रभान सिंह, सुरेश धाकड़, भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्रीलाल जाट सहित जिले जनप्रतिनिधि शामिल हुए तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। चेयरमैन जाट ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मीणा का निधन एक अपूर्णीय क्षति हैं। स्व. नंदलाल मीणा 1972 से ही राजनीति में सक्रीय हुए। नंदलाल मीणा कुल 7 बार विधायक, एक बार सांसद और तीन बार राजस्थान सरकार में मंत्री रहे। वसुंधरा राजे सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। मंत्री रहते हुए उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में हॉस्टल, एनीकट, सिंचाई योजनाएं और सड़कों का व्यापक जाल बिछाया। 2018 में तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थीं, अभी मीणा के पुत्र हेमंत मीणा राजस्व मंत्री हैं।