views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिंक नगर में श्री सिद्धेश्वरी माताजी मंदिर परिसर में भव्य पांडाल में इम्पीरियल क्लब एव एग्जीक्यूटिव क्लब द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में रविवार को कपल्स गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई.इस प्रतियोगिता में जिंक कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.आयोजन में अतिथि जिंक के लोकेशन हेड आलोक रंजन,उम्मीर कंवर राणावत एव चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान देवेन्द्र कंवर थे. अतिथियों का स्वागत इम्पीरियल क्लब सचिव जी एन एस चौहान ,कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह सिसोदिया,जिंक अधिकारी आलोक कुमार बंसल,अनुपम गुप्ता द्वारा किया गया।
कपल्स प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांत द्विवेदी, द्वितीय प्रदीप प्रजापत, त्रतीय अभिषेक कोठारी एव केसी दधीच्य रहे. सांत्वना पुरस्कार पवन बाहेती,अनिल इनानी,आशीष आचलिया एव संदीप पालीवाल को दिया गया.
आयोजन में जिंक अधिकारी ममता शर्मा ,अनिरुद्ध पचपांडे,इंद्रजीत सिंह भाटी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के निर्णायक एल सी शर्मा,राजेंद्र तलाइच एव मनीष पोरवाल थे।