views
ग्रामीण ले रहे बढ़ चढ़ कर हिस्सा
सीधा सवाल। चिकारड़ा। नवरात्रि में घट स्थापना के साथ ही कस्बे सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में माता रानी के लिए पंडाल सजाए गए। विधिवत पूजा अर्चना के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं कविता पाठ के साथ गरबा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस संदर्भ में करौली सांखला मैं कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय के पीछे की ओर आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन माता रानी की पूजा अर्चना के साथ गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिला पुरुष बालक बालिकाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। माता रानी के पंडाल को लाइट डेकोरेशन से सुशोभित किया गया । इसके साथ ही चिकारड़ा के विभिन्न स्थानों पर गरबा दल द्वारा आयोजित माता रानी के कार्यक्रम में भीड़ उमड़ रही है तो विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। चामुंडा माता गरबा दल द्वारा सांवलिया जी चौराहा पर रात्रि में बिलोदा की गवरी के खेल का मंचन हुआ। जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपनी कला की दक्षता दिखाते हुए ग्रामीणों को बांधे रखा। सभी स्थानों पर माता रानी की पूजा अर्चना के साथ भव्य आरती करते हुए प्रसाद का वितरण होता रहा है। भाटोली बागरियन , टीलाखेड़ा, आकोलागढ़, भीमलोद, रामनगर के साथ अन्य का स्थान पर माता रानी के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस मौके पर लक्ष्मी लाल गुर्जर राजू नलवाया भेरुलाल गुर्जर कन्हैयालाल खटीक सीमा कुमार रेशम कृष्णा छाया रवीना नंदा हीना भावना किरण काजल कालू सिंह धीरज जितेंद्र करण सिंह पुष्पेंद्र भैरू सिंह हुकम सिंह कैलाश सिंह नारायण लाल जटिया राधेश्याम प्रजापत सुरेश मेनारिया के साथ सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति रही।