views
हमारी पहल परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु 40 युवक युवतियों को प्रदान किया प्रशिक्षण
सीधा सवाल। कपासन। गर्ल्स नॉट ब्राइड्स राजस्थान स्टेट पार्टनरशिप के अंतर्गत हमारी पहल अभियान को ज़िला स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए जिले के 40 चयनित ग्रामीण युवक युवतियों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण राज्य स्तरीय प्रशिक्षक और परियोजना के संरक्षक एवं मार्गदर्शक डॉ. ओ पी कुलहरि के सानिध्य में कपासन के रेल्वे स्टेशन के पास स्थित नवाचार संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र जन आवास केन्द्र पर प्रशिक्षक सुमन दाधीच के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।स्टेट पार्टनरशिप की चित्तौड़गढ़ जिले की पी ओ सी सुमन दाधीच ने बताया की हमारी पहल अभियान का उद्देश्य एक मज़बूत युवा नेतृत्व निर्माण करना है, ताकि बाल विवाह जैसी कुप्रथा का अंत हो सके और बेटियों को शिक्षा एवं समान अवसर प्राप्त हो सकें।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नवाचार संस्थान के सचिव एवं जी एन बी राजस्थान के उदयपुर संभाग के समन्वयक अरुण कुमावत ने युवाओं को बाल विवाह की चुनौतियों, शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की रणनीतियों तथा समुदाय को संगठित करने की व्यावहारिक तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिव शिक्षा समिति टोंक के सचिव डॉ शिव जी राम यादव ने टोंक जिले में युवाओ द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यदि युवाओं को सही जानकारी और मार्गदर्शन मिल जाए तो समाज में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।इसके साथ ही बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवक युवतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है लेकिन वे अपने समूह बनाकर अपने गांव और क्षेत्र में बदलाव लाने में सफल हो सकते हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम में जी एन बी राजस्थान नेटवर्क के अध्यक्ष डॉ. ओ पी कुलहरि एवं उपाध्यक्ष डॉ शिव जी राम यादव नेतृत्व में अभियान के उप खण्ड स्तरीय अभियान के कपासन ब्लॉक से प्रशिक्षण कार्यक्रम सहभागी युवक युवतियों, पी ओ सी सुमन दाधीच, अरुण कुमावत, जिला समन्वय जितेन्द्र सिंह तोमर, भगवत सिंह चारण एवं किशन सिंह पंवार आदि की उपस्थिति में अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया, इसके साथ ही युवाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।