views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। आकृति न्यूएज फ़ाउंडेशन ने कैरेटलेन (टाटा कंपनी) के सहयोग से अपने सीएसआर प्रोजेक्ट "लेवलिंग द प्लेइंग फ़ील्ड" के अंतर्गत बाड़ी गाँव, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ में लट्ठबाजी और योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। यह प्रशिक्षण इन्फिनिटी योगा स्टूडियो के प्रशिक्षक द्वारा कई दिनों तक दिया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य गाँव की लड़कियों और युवाओं में आत्मरक्षा, शक्ति और फिटनेस को बढ़ावा देना था। शिविर में आस-पास के स्कूलों और गाँवों के अतिथि भी शामिल हुए। 150 से अधिक लड़कियों ने विभिन्न आयु वर्गों से भाग लिया और उत्साह से प्रशिक्षण प्राप्त किया। नवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस शिविर ने गाँव की लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें नियमित रूप से खेल व अभ्यास के लिए प्रेरित किया। आकृति फ़ाउंडेशन का यह प्रयास गाँवों में खेल को सतत बनाने और लड़कियों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।