views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में सेवा संकल्प पखवाड़े के तहत संगोष्ठी प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार के मुख्य आतिथ्य एवं उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।गोष्ठी का विषय सेवा ही संकल्प के तहत मुख्यवक्ता के रुप में डॉ लुहार ने कहा कि सेवा कार्य से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है,और आने वाली युवा पीडि़यों के लिएं अनुकरणीय पाथेय सम मार्ग होता है।मानव मात्र की सेवा से सेवादार को आत्म संतुष्टि मिलती है।सेवा पखवाड़े के तहत संगोष्ठी में व्याख्याता राधेश्याम शर्मा मोहनलाल रावत कालुराम मीणा लविषा गर्ग,रोबिन्स कुमार प्रहलाद वैष्णव भंवरलाल मेघवाल मधुबाला मूंदड़ा राजेंद्र वैष्णव जसवंत वैष्ण अंजली बाफना जानकीलाल साहू सुरेशचंद्र वैष्णव बापूलाल मीणा तथा पहली से बारहवीं के विद्यार्थी मौजूद रहे।जिसमें मयंक कुमावत लक्षिता कुमावत ईशिका सोनी लक्षिता गायरी सहित ने सेवाभाव पर विचार रखे।अध्यक्षीय उद्बोधन में उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि सेवा में सहानुभूति सहयोग समन्वय शामिल होकर हमारे जीवन मूल्यों को बढा़ देते है,और समाज में सेवाभावी व्यक्ति सम्मान प्राप्त करता है। अतः सेवा हमारा जीवन मंत्र बने। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राधेश्याम शर्मा ने किया।