735
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे में नवरात्रि की अष्टमी पर्व पर मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ हवन अनुष्ठान किए गए। नाहर सिंह माता मंदिर पर पुजारी देवीलाल भील के सान्निध्य में जमनालाल पाटीदार, रमेश पटेल, कैलाश सुथार, रामचंद्र आचार्य, मांगीलाल डांगी, राधेश्याम सुथार, गणपत पाटीदार और पवन भील ने आहुतियां अर्पित की। पंडित दिनेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन अनुष्ठान संपन्न कराया।
क्षेत्र के अन्य देवी मंदिरों—अंबे माता मंदिर, कालिका माता मंदिर सहित सभी घट स्थापना किए गए स्थानों पर भी हवन पूजन किए गए। घरों में देवी स्थापना कर श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन एवं भोग का आयोजन किया।
राजपरिवार से जुड़े सदस्यों ने भी रावले में गोविंद सिंह शक्तावत सहित परिजनों की उपस्थिति में विशेष हवन अनुष्ठान किया।