views
सीधा सवाल। भीलवाड़ा। रायला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजु सुथार निवासी सिरोडी थाना चित्तौड़गढ़, वर्ष 2022 के एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य तथा वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा जितेन्द्र सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। रायला थानाधिकारी बछराज चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने चित्तौड़गढ़ डीएसटी की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी राजु पिता लेहरूलाल सुथार (32) निवासी सिरोडी थाना चन्देरिया, जिला चित्तौड़गढ़ प्रकरण संख्या 02/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी में डीएसटी चित्तौड़गढ़ के राजदीप का विशेष योगदान रहा।