views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। श्री सांवलिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ के द्वारा अन्नपूर्णा 2 एम प्रोजेक्ट के तहत एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज व कोर्टेवा एग्री साइंस की सहभागिता से संचालित एफपीओ में वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के अंकेक्षित आंकड़ों की पुष्टि के लिए श्री सांवलिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सातवीं वार्षिक साधारण सभा मंगलवार को सहायक कृषि अधिकारी अकरम मोहम्मद नीलकर की अध्यक्षता में ग्राम सतखंडा में आयोजित हुई। वार्षिक साधारण सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सीईओ शौकीन कुमार धाकड़ ने वित्तीय वर्ष 2024 - 25 की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वर्तमान नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल- तिलहन अंतर्गत परियोजना में 304 किसानों को नि:शुल्क सोयाबीन का बीज वितरित किया गया। आमसभा में कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम वैष्ण, एक्सेस डेवलपमेंट कलेस्टर कॉऑर्डिनेटर जितेंद्र पाटील, ब्लॉक कॉऑर्डिनेटर उस्मान खां पठान, बोर्ड का डायरेक्टर ऊंकार लाल पुष्करणा, ममता जायसवाल, बाबूलाल डांगी, दुर्गेश धाकड़ सहित महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।