views
सीधा सवाल। चिकारडा। बुधवार को चिकारडा में ज्वारा विसर्जन के साथ नेजा त्रिसूल तथा मूर्ति विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गई , जिसमे त्रिसूल के साथ ज्वारा तथा अंत मे माताजी प्रतिमा ट्रेक्टर में बिराजित थी । ग्रामीणों द्वारा रास्ते भर माता जी का आशीर्वाद लिया जा रहा था। वहीं कई जानकारों ने इस मौके पर अपने एलम भी पक्के किये। माताजी खेलते रमते सरवर के लिए निकले । 12 बजे निकली शोभायात्रा 2 बजे सरवर पहुंची । जहां पर माताजी ने भविष्य की कई भविष्यवाणी की। ग्रामीणों के पूछने पर देश प्रदेश के लिए खुशहाली के साथ जमाना अच्छा रहने की बात कही । रास्ते भर महिला पुरुष बालक बालिकाएं युवक युवतियां शोभायात्रा के साथ-साथ चल रहे थे। सबसे पीछे माताजी की मूर्ति ट्रैक्टर में सरवर को जाती शोभायमान लग रही थी। । यहां यह बतादे की चिकारडा कस्बे सहित क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से गरबा की खनक के साथ विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रम पे विराम लग गया ।