views
सीधा सवाल। राशमी। उपखंड क्षेत्र में स्थित जिले के प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार मरमी माता में 65 वें तीन दिवसीय दशहरा मेले का शुभारंभ बुधवार को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह गिलुंडिया, मातेश्वरी ट्रस्ट उपाध्यक्ष कालूराम अहीर , प्रशासक ग्राम पंचायत रूद रतनी देवी जाट, पंचायत समिति सदस्य भेरूलाल खटीक, गिरिराज सिंह ,पूर्व सरपंच गोवर्धन लाल स्वर्णकार, प्रशासक प्रतिनिधि मरमी गोटू लाल अहीर के आतिथ्य में हुआ।
मेले का शुभारंभ मरमी माता मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रशासक रूद रतनी देवी जाट तथा मेला प्रांगण में गोवर्धन सिंह गिलुंडिया द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घघाटन की घोषणा के बाद खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेला में अस्थाई भूखंड का आवंटन मनिहारी की दुकान 160 ,मिठाई व फल फ्रूट विक्रेता की 45 दुकानों का आवंटन हुआ । कबड्डी प्रतियोगिता में 21 टीमों का रजिस्ट्रेशन होकर उद्घाटन मैच मुरोली व मरमी के बीच खेला गया । निर्णायक तेजपाल भारती, मोहन लाल अहीर उपस्थित रहे। दुसरी ओर इस बार मेले में बड़ी संख्या में डोलर झूले पहुंचे हैं। छोटे बच्चों के लिए विशेष डिजाइन के झूले भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। परंपरा अनुसार मेले में रावण दहन एकादशी के दिन शुक्रवार को होगा।
मेले में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा आवासीय शिविर का आयोजन 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक मरमी माता परिसर में किया जा रहा है। जिसमें स्काउट व गाइड मेला व्यवस्था में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । स्काउट गाइड के साथ सचिव रामेश्वर लाल अहीर, पुष्पेंद्र जोशी ,कैलाश चंद्र अहीर सेवाएं दे रहे।