views
सीधा सवाल। कपासन। गत दिनों जे के लक्ष्मी सिमेन्ट फेक्ट्री में कार्यरत श्रमिक श्याम नाथ योगी निवासी पिण्ड फैक्ट्री के मीक्सर प्लांट में चपेट में आने के कारण फेक्ट्री संचालक व कर्मचारी की लापरवाही से मृत्यु हो गई थी। इसके विरोध में नाथ समाज की गोरक्ष सेना ने आज फेक्ट्री मालिक द्वारा कोई सहायता नहीं देने के कारण फेक्ट्री गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। नितेंद्र नाथ जिला अध्यक्ष गोरख सेना चित्तौड़गढ़ ने बताया कि पीड़ित परिवार को फैक्ट्री मालिक की ओर से मृतक के परिवार को पद्रह लाख रूपये एवं उन्नीस हजार मासिक पेंशन के लिए सहमति बनी है। इस अवसर पर भूपेश योगी उदयपुर लादू नाथ योगी कांकरवा, वेण नाथ, उदय सागर,अशोक नाथ, दिनेश नाथ योगी कपासन,टमू नाथ जिला अध्यक्ष उदयपुर, लक्ष्मण नाथ रोलिया, प्रहलाद नाथ उसरोल, भगवती नाथ बूल, पुष्पेंद्र नाथ योगी कपासन,शंकर नाथ पीपा, शिव नाथ पिपा, प्रभु नाथ उदयपुर सहित समाज के सभी लोगों ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर समाज की एकता का प्रर्दशन किया। इस अवसर पर जिनेन्द्र शास्त्री भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूनम सिंह रावत क्षेत्रिय पार्षद कोठारी, करणी सेना उदयपुर जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुण्डावत एवं उनके सहयोगी कार्य कर्ताओं का सहयोग रहा। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक छगन सिंह राज पुरोहित, राजेन्द्र सिंह थाना अधिकारी प्रताप नगर एवं पुलिस जाप्ता द्वारा मृतक श्याम नाथ योगी को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।