views
सीधा सवाल। कपासन।।नगर पालिका की ओर से पांच दिवसीय दशहरा मेला दो अक्टूबर से शुरू होगा।रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन 72 फीट ऊंचे रावण के पुतले के दहन के साथ होगा। मेले में भजन संध्या, कवि सम्मेलन, ऑर्केस्ट्रा और स्टार नाइट जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।दो अक्टूबर को मेले के शुभारंभ के अवसर पर भव्य आतिशबाजी के साथ रावण 72 फीट, कुंभकरण और मेघनाद 51 फीट के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें गोकुल शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। दिल्ली की सुप्रसिद्ध झांकियां भी प्रदर्शित की जाएगी। पत्रकार वार्ता में नगर पालिका अध्यक्ष मंजूदेवी सोनी, उपाध्यक्ष ऐजाज अली, मेला समिति अध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, ईओ ललित सिंह देथा और जेईएन खेमराज सिंह सहित पार्षद अशोक विजयवर्गीय, हीरा लाल शर्मा, अकील शाह, वंदना दाधीच और गोपाल पुरबिया उपस्थित रहे।तीन अक्टूबर की रात्रि को ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम होगा। इसमें बीकानेर की शेरनी शोना बाबू, भोपाल का मून वॉकर डांस ग्रुप, मॉडल मुज लीड परफॉर्मर, जयपुर के प्लेबैक सिंगर समीर सरगम और सोलो फिल्मी डांसर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।चार अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें व्यंगकार संजय झाला, हास्य कवि सुनील व्यास, वीर रस के कवि राम भदावर और अपूर्व विक्रम शाह, पैरोडीकार पार्थ नवीन, हास्य कवि हिमांशु बवंडर और गोपाल भुजहार, श्रृंगार रस की कवयित्री योगिता चौहान तथा सूत्रधार शंकर सुखवाल शामिल होंगे।पांच अक्टूबर को राजस्थानी, देश भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें गायक विजय बूंदी, सोनी टीवी फेम शाहनवाज खान, देशभक्ति स्पेशल डांस ग्रुप और इंडियाज गॉट टैलेंट फेम जवाहर मलखम ग्रुप शामिल होंगे। राजस्थानी प्रस्तुतियों में चरी डांस, कच्ची घोड़ी, घूमर, कालबेलिया और भवाई नृत्य जैसे कार्यक्रम होंगे।छ अक्टूबर को स्टार नाइट का आयोजन होगा। इसमें वांटेड फिल्म और नागिन सीरियल फेम महक चहल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शरद सांखला अब्दुल, कच्चा बादाम और दिल पर चलाई छुरियां गाने से मशहूर अंजलि अरोड़ा, वॉयस ऑफ इंडिया फेम गायक दिव्यांश वर्मा और प्रसिद्ध एल्बम सिंगर मुस्कान पांडे सहित कई डांस ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे।