views
सीधा सवाल। कपासन। राणा पूजा भील सेना कपासन के तत्वदान में 5 अक्टूबर 2025 रविवार को राणा पूजा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। एवं तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता दोवनी खेड़ा उप विजेता छतर भुजपुरा एवं वालीबॉल मे विजेता पांडोली स्टेशन व उप विजेता तुरकिया को शील्ड एवं परस्ती पत्र दिए गए एवं एथेलेटिक्स 100 मी , 200 मी,400 मी विजेत! को एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिला सचिव भैरू लाल कल्याणपुरा के अनुसार शोभा यात्रा विभिन्न प्रकार की जाकिया व डीजे के सात कृषि उपज मंडी कपासन से शहर के मुख्य मार्ग चूंगी नाका ,उदयपुर रोड, पांच बती चौराहा, पुराना बस स्टैंड, सावलिया चौराहा, स्टेशन रोड, होते हुए राणा पूंजा खेल मैदान बूढ़ा खेड़ा कपासन में आकर महासभा का आयोजन हुआ। जिसमें अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कालू राम राणा सूरजपूरा ने की। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष व प्रधान कपासन, विसिस्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सम्पत अहीर रोलिया व छतिस नंदवाना, कांग्रेस युवा नेता मुकेश जाट मुंगाना समाज के विसिस्ट अतिथि शभू लाल सरपंच मोरठ, राजू जी माली खेड़ा व समाज जिला उपाध्याक्ष माधु रोलिया, भील विकास समिति के सदस्य हर लाल रोलिया राणा पूजा भील सेना, युवा टीम नारायण लाल, मनोहर लाल भील, भेरू लाल भील,रामेश्वर भील,रतन लाल भील, गोविन्द भील, देवीलाल, मदन लाल, राहुल भील, निर्मल भील, उदय लाल, रतन भील, कन्हैया लाल भील, मनीष राणा आदि मौजूद रहे।