views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दीपावली पर्व के मद्देनजर जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव के चलते दिनांक 12.10.2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मीरा नगर 33 केवी जीएसएस से जुड़े संगममार्ग, सेतुमार्ग,शास्त्री नगर, सिटी फीडर, कलेक्टरी 11 केवी फीडर से जुड़े कलेक्टरी परिसर, पुराना हॉस्पिटल, पंचमुखी हॉस्पिटल, पोस्टऑफिस, मीरा नगर, मीरा मार्केट , राजीव कॉलोनी , पन्नाधाय कॉलोनी, शास्त्री नगर, महेश नगर, राजपूत छात्रा वास, ईनाणी रेजिडेंसी, सब जेल , पुलिस कोतवाली ,रोडवेज़ बस स्टैंड , महेश नगर, जैनानी हॉस्पिटल, दिवाकर काम्प्लेक्स, नगरपालिका कॉलोनी, फतेह विहार, कैलाश नगर, पुरानी लोको रेलवे कॉलोनी, कृष्णा नगर , खमेसरा नगर, कलेक्टरी चौराहा, गोकुल धाम, आशुतोष नगर, कुकड़ा बिल्डिंग, आशापुरा कॉलोनी, बसंतनगर, महेश नगर , महेश नगर विस्तार,अम्बेपुरी,आशुतोश नगर,न्यू पन्नाधाय कॉलोनी, शिवलोक कॉलोनी, किरखेड़ा, नवरतन विहार, हड़माला ,भोई खेड़ा,यूको बैंक और आसपास के क्षेत्रों मे एवं सुबह 8 AM से दोपहर 12 बजे तक सेती जीएसएस के 11 केवी फीडर सेगवा हाउसिंग बोर्ड से जुड़े ऋषभ नगर, चित्रकूट नगर, सनसिटी, श्याम नगर, रूप नगर प्रेम रेजिडेंसी एवं महेशपुरम के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।