views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना पुलिस ने 35 क्विंटल से अधिक अफिम डोडा चूरा तस्करी में जालोर जिले के सायला थाने मे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर के आदेश की पालना में वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे "विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक" के अनुकम में एएसपी सरिता सिंह तथा डीवाईएसपी शिव प्रकाश के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी प्रभुसिंह के नेतृत्व में एएसआई प्रेमगिरी कानि. सतीश, हेमराज ,भागीरथ की टीम गठित कर थाना बिजयपुर क्षेत्र में निवासरत व वांछित अपराधियों को चिन्हित कर उनके निवास व ठिकानों पर मुखबीर तन्त्र के जरिये सुचना प्राप्त कर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा विगत 35 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा तस्करी में 02 वर्ष से फरार जालोर जिले के सायला थाने के एनडीपीएस प्रकरण वांछित 15 हजार रूपये के ईनामी अपराधी रतनलाल पिता चुन्नीलाल गुर्जर उम्र 25 साल निवासी अर्जुनपुरा थाना बिजयपुर को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी बिजयपुर द्वारा जालोर जिले के सायला पुलिस को सुचना दी जाकर जालोर पुलिस की टीम को सिपुर्द किया गया।