views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दीपावली पर्व के मद्देनजर आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण बुधवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक न्यू कोर्ट निंबाहेड़ा रोड जीएसएस से जुड़े सुभाष नगर, RSEB कॉलोनी, गुरु कृपा रेजिडेंसी, धुरु एंक्लेव, तुल्सीविहार, रुद्र एनक्लेव , अहिंसानगर, गणपति नगर, कृष्णा विहार, होटल अमृत मंथन, अनंदम रेसॉर्ट, निम्बाहेड़ा रोड, कैलाश पूरी, माथुर फार्म हाउस, न्यू कोर्ट परिसर,और भंडरिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में एवं सुबह 8 बजे से 12 बजे तक 11 केवी बागलिया फीडर से जुड़े शंकर विहार, एकता नगर , ओछड़ी दरगाह एवं ऐम अकेडमी स्कूल के आसपास के क्षेत्रों में इसके साथ ही 11 kv पुलिस लाइन फीडर से जुड़े करणी माता खेड़ा, डॉग स्क्वायड़, D ब्लॉक पुलिस लाइन, अनवेशन भवन, गुलाब बाग़, होम गार्ड ऑफिस, ईनाणी जी के वर्कशॉप ओर धनेत रोड के आसपास विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।