views

सीधा सवाल। बिनोता। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में ईएलसी क्लब के माध्यम से प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन हुआ।मुख्य वक्ता उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह शक्तावत रहे। शिविरा पंचांग अनुसार मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा प्रतिमाह विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिएं ईएलसी गतिविधियों ,मतदाता सूची निर्माण व अपडेशन प्रक्रिया एक वोट का महत्व, मताधिकार के प्रति जागरूक रहने,मतदान दल
में पीठासीन सहित अन्य अधिकारियों के कर्तव्य,नोटा का महत्व,बीएलओ के कार्यो,ईवीएम,वीवीपेट मशीन के बारे में गहनता से बताया। प्रतियोगिता प्रभारी कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि सीनियर जुनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में लक्षिता कुमावत अनीशा कुमावत फुलवंती रावल मोनिका कुंवर विकास प्रजापत व पत्रवाचन में दुर्गा रेगर खुश्बू परिहार सन्तोष भील तथा जूनियर वर्ग निबंध में किरण माली शिवम बैरागी क्रमशः संयुक्त रूप से प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।कार्यक्रम मे व्याख्याता राधेश्याम शर्मा मोहनलाल रावत कालूराम मीणा कन्हैयालाल मीणा वरिष्ठ अध्यापक रोबिन्स कुमार लविषा गर्ग बंशीलाल मेघवाल बुधराज भंवरिया मधुबाला मूंदड़ा प्रहलाद वैष्णव भंवरलाल मेघवाल कनिष्ठ सहायक विक्रमसिंह चौहान राजेन्द्र वैष्णव जसवंत वैष्णव अंजलि बाफना जानकीलाल साहू सहित कार्मिक विद्यार्थी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने सवीप गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए स्वीप ,नोटा का अर्थ महत्व बताया।उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह शक्तावत ने उपस्थित सदन को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।संचालन व्याख्याता राधेश्याम शर्मा ने किया।