609
views
                                        views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। चिकारड़ा। श्री महावीर गोपाल गौशाला चिकारड़ा में गोपाष्टमी के अवसर पर गौ माता की पूजा अर्चना कर दुपट्टा पहना कर तिलक किया गया। पूजा अर्चना के बाद गौ माता की परिक्रमा की गई। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा गौ माता को गुड़ खिलाया गया तथा आशीर्वाद लिया गया। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष सौभागमल छाजेड़ , कोषाध्यक्ष एवं संचालक दिनेश अग्रवाल, रामेश्वर लाल खंडेलवाल, हजारीलाल सारँगपुरा, मदनलाल सुथार, लक्ष्मी लाल मेनारिया पूर्व उप प्रधान, श्रवण दास ,मांगीलाल खंडेलवाल ,लक्ष्मी लाल लोहार ,पुष्कर गुर्जर, भेरू लाल जटिया ,केसुरम खंडेलवाल के साथ गोशाला के ग्वाले उपस्थित थे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        