1638
views
views
सीधा सवाल। कपासन। राष्ट्रीय महाकाल सेना के संस्थापक दिगंबर संत खुशाल भारती जी महाराज के अवतरण दिवस पर छह नवंबर को कपासन में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय महाकाल सेना कपासन के तत्वावधान में शिव शक्ति मार्ग कपासन पर स्थित रोकड़िया हनुमान मंदिर परिसर में छह नवंबर रात्रि आठ बजे आयोजित विशाल भजन संध्या में कई प्रसिद्ध भजन गायक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।