1092
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के
कोतवाली थाना इलाके में हुई मंगलवार सुबह फायरिंग का मामला सामने आया है। हमलावरों ने बनाया एक को निशाना। भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसाई रमेश ईनाणी पर हुआ फायर। रमेश ईनाणी की पीठ में लगी एक गोली। घायल को पहुंचाया चिकित्सालय। पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित चिकित्सकों की टीम कर रही उपचार। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह पुलिस पहुंची मौके पर।भाजपा नेता भी है रमेश ईनाणी। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या भी पहुंचे जिला चिकित्सालय। पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, रघु शर्मा, श्रावणसिंह राव, गौरव त्यागी, ओम शर्मा, राजन माली, शिरीष त्रिपाठी, चीनू राजोरा आदि पहुंचे चिकित्सालय।