views
सीधा सवाल। कनेरा। लीड एजुकेशन ग्रुप द्वारा नई दिल्ली मे आयोजित नेशनल चैंपियनशिप 2025 मे उपतहसील के निजी लोटस एकेडमी के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
विद्यालय मे संचालित लीड एजुकेशन के अंतर्गत जुड़े पुरे भारत के विद्यालयों के 2.4लाख छात्रों ने इस चैंपियनशिप मे भाग लिया। जिसमें 1200 स्टूडेंट्स का अगले राउंड में चयन हुआ, जिसमें लोटस विद्यालय के 9 छात्रों का विभिन्न केटेगरी मे चयन हुआ। दिल्ली मे आयोजित चैंपियनशिप मे अपनी लाइव परफॉरमेंस दी जिसमें से 3 छात्रों का चयन टॉप 10 में हुआ।
विद्यालय से *लिटिलचैम्प* के लिए चंचल श्याम लाल धाकड़ (सरसी), स्पीच चैम्प मे स्मिता प्रहलाद धाकड़ अठाना, तनूजा मंदराज मीणा कनेरा, साइंस चैम्प मे रमनदीप कन्हैयालाल(कनेरा) राधिका उदयराम धाकड़ (तुम्बा), इंग्लिश चैम्प मे माया देवीलाल धाकड़ अठाना) गुंजन पवन धाकड (अठाना) एवं मैथ्स चैम्प मे योगिता दुर्गाशंकर मालवीय सरसी, और पार्थ कन्हैयालाल धाकड़ कनेरा LEAD चैंपियनशिप मे नेशनल लेवल पर चयनित हुए।विद्यालय के संस्थाप्रधान भरत धाकड़ ने बताया की ग्रामीण परिवेश मे विद्यालय गत 5वर्षो से लीड के डिजिटल पाठ्यक्रम के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए और आधुनिक शिक्षा के बदलते स्वरुप के अनुसार विद्यालय मॉर्डन एजुकेशन प्रदान करता है।वर्ष मे एक बार आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में प्रथम बार विद्यालय शामिल हुआ तथा नेशनल लेवल पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।विद्यालय के अकादमी कोर्डिनेटर कन्हैयालाल ने बताया की नई दिल्ली मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे सम्पूर्ण राजस्थान से केवल लोटस एकेडमी अंतिम स्टेज परफॉरमेंस स्तर पर पहुंच पाने मे सफल रहा जिसमें विद्यालय के चंचल धाकड़, माया धाकड़, राधिका धाकड़ और रमनदीप टॉप10 मे शामिल रहे।
देवेंद्र जादव ने बताया की चैंपियनशिप में पहली बार विद्यालय ने उपलब्धि हासिल की है, ये विद्यालय के शिक्षण और समय समय पर आयोजित SLC का ही परिणाम है कि राजस्थान मे टॉप तथा नेशनल मे टॉप 10मे शामिल रहे। प्रिंसिपल भारती मैम द्वारा विद्यार्थियों और अभिभावको को इस हेतु शुभकामनाएं दी गई।