1302
views
views

सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के ऊंचा में शनिवार रात्रि चोरों ने आमने-सामने स्थित दोनों राजकीय विद्यालयों को निशाना बनाया। घटना को लेकर मामला थाने में दर्ज हुआ। ऊंचा में मुख्य सड़क पर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार रात्रि अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय के कक्षों के ताले तोड़ दिए। विद्यालय की आईसीआई लैब से एलईडी टीवी,बैटरी व प्रधानाचार्य कक्ष से लैपटॉप तथा एमडीएम कक्ष से 215 किलो गेहूं,145 किलो चावल तथा तीन गैस की टंकियां चोरी कर ले गए। वही बदमाशों ने सामने स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को भी निशाना बनाया। बदमाशों ने उक्त विद्यालय से दो गैस की टंकिया,154 किलो गेहूं व 109 किलो चावल चोरी कर ले गए। पुलिस ने विद्यालय के कार्मिक टीपू कुमार नेनावत व नारायण सिंह चुंडावत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।