1386
views
views
प्रशिक्षण दौरान उद्यान मे अधिकारीयो सहित मेटो ने किया श्रमदान

सीधा सवाल। भूपालसागर। स्थानीय पंचायत समिति सभागार में चार दिवसीय नरेगा मेटो का प्रशिक्षण प्रथम चरण व द्वितीय चरण मे संपन्न हुआ। प्रथम चरण के प्रशिक्षण मे 9 ग्राम पंचायत के कूल 74 मेटो ने भाग लिया वंही द्वितीय चरण के प्रशिक्षण मे 35 मेट उपस्थित रहे। प्रथम चरण मे विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ,जिला स्तरीय ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर गणपत लाल प्रजापति, एईएन सोहनलाल रेबारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक मुकेश टेलर , विजय कुमार विजयवर्गीय एफ ई एस संस्था, अजय सिंह चौहान लेखा सहायक ,एम आई एस मैनेजर सुनील कौशिक ,लेखा सहायक दामोदर लाल गर्ग ,एफ ई एस संस्था राजेंद्र सिंह चुंडावत की मौजूदगी मे मेटो को नरेगा के कार्यो की जानकारी दी गई जिसमे नरेगा सहायक अभियंता सोहनलाल रेबारी ने मेटो को प्रशिक्षण देकर बताया की नरेगा श्रमिकों को प्रतिदिन कितना कार्य मौके पर देना चाहिए , मजदूरों के कितने अधिकार हैं, मेट की चयन प्रक्रिया, मस्टरोल में हाजिरी भरने की प्रक्रिया, मौके पर मेजरमेंट निकालने की जानकारी के साथ जॉब कार्ड व लीड और लिफ्ट के बारे में जानकारियां दी गई साथ ही चौकड़ियों के बारे मे भूपालसागर तालाब के पीछे वाली नाडी पर समस्त मेटो को लेजाकर चौकड़ी बनाने व खुदाई करने का फील्ड प्रशिक्षण किया गया और मेजरमेंट निकालने की प्रक्रिया बताई गई टीवी के माध्यम से सभी मेटो को दवाइयां के बारे में ,एवं मोरिंगा पौधे की उपयोगिता एवं उन्नति प्रोजेक्ट के बारे विस्तार से समझाया गया, इस मेट प्रशिक्षण के प्रथम चरण मे 9 ग्राम पंचायत अनौपपुरा, जाशमा, कानाखेड़ा , फलासिया , उसरोल ,भूपालसागर, बूल भूपालनगर , बबराना आदि पंचायतों को प्रथम चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन हुआ। द्वितीय चरण मे जिला स्तर से प्रशिक्षण समन्वयक अनिल गाडन, नरेगा सहायक अभियंता सोहनलाल रेबारी, लेखा सहायक अजयसिंह चौहान, लेखा सहायक दामोदर लाल गर्ग, कनिष्ठ तकनीकी सहायक मुकेश टेलर ने 9 ग्राम पंचायत के कुल 35 मेटो को नरेगा सम्बन्धित समस्त जानकारी दी और प्रशिक्षण दौरान पंचायत समिति के पीछे बने उद्यान मे समस्त मेटो ने साफ सफाई कर श्रमदान किया साथ ही लेखा सहायक दामोदर लाल गर्ग ने पत्रकार घनश्याम विजयवर्गीय को कलम भेंट कर कार्यो की प्रशंसा की। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण मे कांकरवा, ताणा, कानडखेडा, गुंदली, मुरला, निलोद, चोरवडी, पटोलिया सहित पारी के मेटो ने भाग लिया।