2247
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर मंडल विकास कमेटी की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक मंदिर परिसर में संपन्न हुई। सुबह 10:15 बजे भगवान श्री गंगेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के पश्चात मंदिर का भंडार खोला गया। भंडार की गिनती में कुल 20 हजार 860 रुपए प्राप्त हुए।
इस अवसर पर मंदिर मंडल कमेटी के अध्यक्ष जगदीश चंद्र भरादिया, उपाध्यक्ष बगदी राम जणवा, सचिव किशन जणवा, कोषाध्यक्ष नटवरलाल सुथार, पुष्कर धाकड़, उकार ग़मोंर, सुरेशनाथ, गोवर्धन धाकड़, उदय नाथ, शांतिलाल धाकड़, पुजारी, और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। मंदिर मंडल ने इस राशि का उपयोग मंदिर के विकास और धार्मिक कार्यों के लिए करने का निर्णय लिया है।