1701
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नगर की संस्था ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन सेल की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मानवाधिकार जागरूकता एवं सम्मान समारोह
शिल्पा जेन ने संगठन द्वारा चार साल में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उसके पश्चात संगठन में पिछले कई सालों से कम कर रहे पदाधिकारी में दिव्या सिंघवी ,लीला सोनी ,भगवती शर्मा ,अंजू बाबेल,विजया जोशी, वर्षा चपलोत, ललिता सेन ,एस एस अग्रवाल,अनुषा कुमावत ,मेहविश खान, सुमन चेचानी ,माधुरी अग्रवाल, पायल चोपड़ा ,लक्ष्मी कोठारी , आदि को संस्था की ओर से प्रशंसा पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही संगठन के नए सदस्य संगीता लुणावत हेमलता लड़ा एवं चेतना सेन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संगठन की भगवती शर्मा द्वारा किया गया और दिव्या सिंघवी द्वारा धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में कई संस्थाओं के पदाधिकारी, स्कूल स्टाफ़ , रॉबिन स्कूल नवीन गर्ल्स स्कूल एवं आदर्श कॉलोनी स्कूल की लगभग 800 बच्चिया उपस्थित थी।