2205
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विद्या निकेतन बालिका विद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय संस्कार शिविर का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला सेशन न्यायधीश सुनील कुमार गोयल के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
प्रधानाचार्या ललिता कुंवर राठौड़ ने बताया कि उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी उदबोधन में संस्कारों के महत्व को अनेक उदाहरण द्वारा समझाया। पेनल लॉयर भारती गहलोत ने बालिकाओं के जीवन से जुडे संवेदनशील मुददे गुड-टच, बेड-टच विषय पर मार्गदर्शन दिया। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य विजय कुमार मलकानी ने प्रेरणागीत के माध्यम से माता-पिता की सेवा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अतिथियों ने कौशल विकास के अन्तर्गत बहिनों की खाद्य व कला सामग्री प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की।
इस अवसर पर विद्या भारती के जिला सचिव लादुराम सिरवी, सचिव सीमा मेहता, एडवोकेट आयुषी गहलोत, चेतन्या जैन, मन्तशा जब्बार, वरिष्ठजन फुलवन्त सिंह सलूजा, परविन्दर कौर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्या भारती के जिला सचिव लादुराम सिरवी, सचिव सीमा मेहता, एडवोकेट आयुषी गहलोत, चेतन्या जैन, मन्तशा जब्बार, वरिष्ठजन फुलवन्त सिंह सलूजा, परविन्दर कौर उपस्थित रहे।