2604
views
views

सीधा सवाल। कपासन। शनिमहाराज आली के मासिक भण्डार से 17 लाख 11 हजार 344 रूपये की भेंट राशि निकलीं एवं सिक्कों की गिनती बाकी हैं।तीर्थ स्थल शनिधाम श्री शनि महाराज आली में महिने में एक बार अमावस्या से पहले चतुर्दशी पर भण्डार खोलें जातें हैं।तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया की शनि देव की विशेष पूजा अर्चना करने के बाद भंडार खोलें गए।तीर्थ स्थल के मासिक भण्डार से रविवार सुबह कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष माधुलाल जाट,मंत्री छगनलाल गुर्जर,संरक्षक पवन कुमार सांखला आदि की मौजूदगी में खोलें गए।जिनमें मुख्य मंदिर नवग्रह मंदिर तेल कुंड भण्डार खोलकर भेंट राशि निकाली गई।इस अवसर पर कमेटी सदस्य रामेश्वर लाल सुथार,गोपाल सुथार,रतन सुथार,रतन लाल गाडरी,टोलुराम वैष्णव,रुपलाल गाडरी,देवी सिंह चारण,शैलेंद्र शर्मा,भैरू लाल लोंदा, सत्य नारायण जाट,गोर्धन सिंह,कालू राम कुम्हार, रामचंद्र किर,भैरूलाल जाट व कमेटी के कर्मचारी गणपत सिंह,नारायण सिंह,नरेंद्र विजयवर्गीय,रतन सिंह,किसन सिंह,भागरिथ लोंदा,गणेश जाट सहित कर्मचारियों एवं श्रद्धालुओं का गिनती में सहयोग रहा।