2142
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। किशन करेरी प्रीमियर लीग -5 का तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हुई। आयोजित प्रतियोगिता में किशन करेरी ग्राम पंचायत के युवा खिलाड़ियों ने अपना कौशल प्रदर्शन दिखाया। आयोजित प्रतियोगिता में दुबई किंग विनर रही तो रनर डीसी क्लब किशन करेरी रहा। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज अंकुश सुथार रहे। बेस्ट बॉलर के रूप में डीसी क्लब के अर्जुन पुरोहित रहे। डीसी क्लब के स्पॉन्सर एवं ओनर डाडम चंद पुरोहित ने अपनी टीम को बधाई देते हुए 5100 की राशि उपहार स्वरूप दी। समापन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गांव के खेल प्रेमी डाड़म पुरोहित, नटवर सिंह शक्तावत, पंचायत समिति सदस्य शोभा लाल पुरोहित,भूपेन्द्र सिंह चुंडावत राजमल कुमावत, भरत मेनारिया, भैरू लाल कुमावत, दिनेश मेनारिया, रमेश गुर्जर उपस्थित रहें।