2268
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बनास नदी पर ऐनीकट बनाये जाने की मांग को लेकर भोपालसागर के राष्ट्रीय सुरक्षा टाईगर फोर्स के तत्वावधान में ग्रामवासियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि आस पास के आठ गांवों के तालाबों को सिंचाई का पानी मिलने के उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा 20 वर्ष पूर्व 50 करोड़ की लागत से फीडर बनाये गये थे किन्तु एनीकट नहीं बनने से लगभग 140 गांवां के लोग सिंचाई के अभाव में कृषि उपज नहीं ले पा रहे हैं। बनास नदी सिन्देर से जीतावास के पास बहती है। कृषि हित में बनास नदी पर उपयुक्त स्थान पर ही एनीकट बनाना आवश्यक हो गया है।
इस दौरान अमरसिंह सानावत, सरपंच माधवलाल भाट, जुझजी एकता समिति अध्यक्ष देवीसिंह राव, जयपाल ओड़ रिठोला, राजेन्द्र सिंह भाटी, असरोल सरपंच भंवरसिंह आदि ने ज्ञापन सौंप कर एक माह में ही ऐनीकट बनाने की कार्यवाही किये जाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि आस पास के आठ गांवों के तालाबों को सिंचाई का पानी मिलने के उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा 20 वर्ष पूर्व 50 करोड़ की लागत से फीडर बनाये गये थे किन्तु एनीकट नहीं बनने से लगभग 140 गांवां के लोग सिंचाई के अभाव में कृषि उपज नहीं ले पा रहे हैं। बनास नदी सिन्देर से जीतावास के पास बहती है। कृषि हित में बनास नदी पर उपयुक्त स्थान पर ही एनीकट बनाना आवश्यक हो गया है।
इस दौरान अमरसिंह सानावत, सरपंच माधवलाल भाट, जुझजी एकता समिति अध्यक्ष देवीसिंह राव, जयपाल ओड़ रिठोला, राजेन्द्र सिंह भाटी, असरोल सरपंच भंवरसिंह आदि ने ज्ञापन सौंप कर एक माह में ही ऐनीकट बनाने की कार्यवाही किये जाने की मांग की।