2079
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डांगी पटेल समाज चित्तौड़ कि 12वि खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भदेसर तहसील के तेजपुरा गांव में हुआ।
आयोजक कमेटी सदस्य लक्ष्मण डांगी ने बताया कि समाज के सभी गांवों से लगभग 64 टीम कबड्डी में ओर वॉलीबॉल 52 टीमों ने भाग लिया।
आज के इस शुभारंभ के मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी थे, अध्यक्षता कन्हैया लाल डांगी प्रतापगढ़ ने की, विशिष्ट अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रतन डांगी ठिकरिया, लांगच सरपंच शांतिलाल डांगी, पुनावली सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश डांगी,सेमलिया सरपंच प्रतिनिधि राजू डांगी, ननाणा सरपंच ऊंकार लाल जाट, प्रवक्ता शोभालाल डांगी,खेलमंत्री मंगनीराम शंभूपुरा, विष्णु रतनपुर राजू अमराणा, रामचंद्र ठिकरिया थे। आयोजक कमेटी सदस्य चम्पालाल,प्रभुलाल, मांगीलाल, कैलाश,पवन,वजेराम, शांतिलाल ,किशन, पुरण रतन तेजपुरा आदि पदाधिकारी सहित वरिष्ठजन मौजूद रहे। मुख्य अतिथि मावली विधायक डांगी ने कहा कि समाज में शिक्षा की कमी है इसको बढ़ाना होगा, तब जाके समाज शिक्षित ओर संघटित होगा। समाज में बालिकाओं को भी शिक्षा में आगे आने को कहा। आगे कहा कि ऐसे आयोजन से ही समाज में एक मिलन समारोह हो जाता है। इस प्रतियोगिता में संकड़ों की संख्या में महिलाओं सहित दर्शक मौजूद रहे। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे। संचालन जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी ने किया, स्वागत उद्बोधन प्रकाश ओरवाडिया ने किया,आभार व्यक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष रतन डांगी ठिकरिया डांगी ने किया।