1302
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रघुवंशी नायक समाज आम चौखला मेवाड़ की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ 11 जनवरी को ग्राम रघुनाथपुरा में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि हर्षवर्द्धनसिंह रूद, राशमी पंस सदस्य मोहन मुरोली, चिकसी सरपंच गणेश साहू, आम चौखला मेवाड़ अध्यक्ष शांतिलाल जीतावास, मुख्य संरक्षक जानकीलाल आमली, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष रतनलाल, राजसमंद जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल खण्डेल, आसावरामाता कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल करेड़िया, बद्रीलाल सासेरा की खेड़ी उपस्थित रहे। संचालन मदन लाल मुरोली ने किया।
जानकारी देते हुए कन्हैयालाल जीतावल ने बताया कि 14 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकसी, दौड़ प्रतियोगिताएँ होंगी। शनिवार को उद्घाटन पर रघुनाथपुरा व घोसुण्डा के बीच क्रिकेट मैच हुआ जिसमें रघुनाथपुरा विजेता रही। निम्बाहेड़ा व मुरोली के बीच हुए मैच में मुरोली विजेता रही। इसी क्रम में वॉलीबॉल में ग्रीन क्लब भीलवाड़ा ने जीतावल को तथा मुरोली ने रामथली को हराया। कबड्डी में शनिदेव क्लब रामथली ने अगरपुरा को पराजित किया।
इस दौरान रामेश्वरलाल भीलवाड़ा, रामरतन मुरोली, माधवलाल, सोहनलाल भीलवाड़ा, श्यामलाल, अमरचंद, जगदीशचन्द्र रघुनाथपुरा, परथुलाल रामथली, नारायणलाल बरड़ा, घीसुलाल, डालचंद, राजेन्द्र कुमार घोसुण्डा, राजुलाल करेड़िया, भेरूलाल, बद्रीलाल, रतनलाल, कालूराम मुरोली सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।
इस दौरान रामेश्वरलाल भीलवाड़ा, रामरतन मुरोली, माधवलाल, सोहनलाल भीलवाड़ा, श्यामलाल, अमरचंद, जगदीशचन्द्र रघुनाथपुरा, परथुलाल रामथली, नारायणलाल बरड़ा, घीसुलाल, डालचंद, राजेन्द्र कुमार घोसुण्डा, राजुलाल करेड़िया, भेरूलाल, बद्रीलाल, रतनलाल, कालूराम मुरोली सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।