1281
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नववर्ष एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में फोटोग्राफर एसोसिएशन निंबाहेड़ा द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें निंबाहेड़ा एवं आसपास के फोटोग्राफरों ने भाग लिया। क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान में किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता स्नेहभोज के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर योगेश शर्मा, सतीश बाबेल, प्रकाश सुथार, सोहन माली, बबलू वैष्णव, शंभूसिंह राजपूत, विष्णुराव, इब्राहिम छिपा, भगवती प्रजापत, जुगल किशोर, मनोज धोबी, विक्रम कुमावत, मीडिया प्रभारी अर्जुन व्यास, रोहित जैन, दिनेश कुमावत, शोएब छिपा, लोकेश प्रजापत, गोपाल मेनारिया सहित कई फोटोग्राफर मौजूद रहे।