1113
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। प्रबुद्ध नागरिक सेवा संस्थान ने अपना 15 स्थापना दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद राजकीय जिला चिकित्सालय जच्चा बच्चा वार्ड व अन्य वार्ड में भर्ती मरीजों को ऊनी कम्बल,भोजन व बिस्किट उपलब्ध कराये गए। जैन दिवाकर कमल गौशाला स्थित गायों को सभी सदस्योंकी उपस्थिति में हरा चारा खिलाया गया। स्थापना दिवस के क्रम में संस्था के कार्यालय पर स्वामी विवेकानंद जी के बारे में विचार अभिव्यक्ति कार्यक्रम के आरंभ में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया मोहित विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जेएम जैन, अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र चेलावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में सरोज शारदा, पेंशन समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा, मिट्ठू लाल पगारिया, बंसीलाल राईवाल, केडी माथुर के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया। आरंभ में वर्षा कृपलानी, डॉ,सुरेश चन्द्र कुमावत शबाना खान ने अपने विचार रखें। उक्त कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मोहित विद्या मंदिर के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इस अवसर पर उषा अग्रवाल, तनुजा पामेचा, मधुबाला सिंघवी, भगवती देवी सुथार, विजय सिंह सिंघवी, सौभाग मल चन्डक, यू एस शर्मा, एस एस अग्रवाल, वीरेश चपलोत, अरविंद कुमार मूंदड़ा, दिलीप सिंह, दिलीप पामेचा, सुरेश सिंघवी, हस्तीमल दुगड़, संतोष जैन, मानवेंद्र सिंह चौहान, रमेश चन्द्र तोतला, रमेश प्रजापत, दिनेश धाकड़, पवन घीया, कौस्तुभ डांगी, गोपाल कृष्ण गर्ग, अंबालाल पाराशर, नरेंद्र टेलर, रमेश सुथार, प्रकाश मगनानी, दिनेश धीग, सुरेश कुदाल, महिपाल सिंह, ललित व्यास, मनोहर लाल भरडिया व कही सदस्य कार्यक्रम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव केडी माथुर ने सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार जैन ने किया।