4725
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण 33 केवी फीडर पांडोली व कश्मोर से जुड़े 33/11 केवी जीएसएस पांडोली, रोलाहेड़ा, नारेला, कश्मोर, लाखा का खेड़ा व सज्जनपुरा से जुड़े समस्त गावों की बिजली आपूर्ति 24 जनवरी शुक्रवार को सुबह12 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बन्द रहेगी। यह जानकारी डिस्कॉम के पांडोली जेईएन दिनेश गवारिया ने दी।