2037
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। गणतंत्र दिवस समारोह हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया। डॉ दीपक मंडेला ने बताया कि 76वा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ सोलंकी, विशिष्ट अतिथि प्रधान सपना मीणा, पीसीसी सदस्य अमृतलाल बंडी,नगर पालिका अध्यक्षा फातेमा बोहरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट, नेमीचंद चपलोत द्वारा ध्वजारोहण कर नगर क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर आंजना ने कहा कि देश सर्वोपरि है देश में भाईचारा एकता को बनाए रखने के लिए देश प्रेम की भावना जागृत करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होता है एवं महापुरुषों द्वारा देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा।
अध्यक्ष उद्बोधन डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
डॉ दीपक मंडेला ने स्वागत भाषण में छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में एवं शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में देश भक्ति कविता पाठ माया प्रजापत,समूह नृत्य सुमित्रा जटिया एंड ग्रुप, भावना मीणा एंड ग्रुप,दीपिका एंड ग्रुप,एकलगीत ललिता मीणा,स्पीच अरवा बोहरा, एकलनृत्य शिवानी प्रजापत द्वारा अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी। सत्र 2024–25 वर्ष उपरांत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले उत्कृष्ट कार्य एवं परीक्षा परिणाम हेतु विद्यार्थीयो एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्यों को मुख्यअतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाबूरावमराठा, गायत्री परिवार मार्तंड राव मराठा, पेंशनर समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार आदित्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व पार्षद अरविंद नाहर,पार्षद भरत कुमार खटीक, मनोनीत पार्षद सुरेश जटिया, रणजीत सिंह मीणा, समाजसेवी मुस्तफा बोहरा, पूनमचंद शर्मा,पूर्व पार्षद अजय कुमार यादव,विमल वया, विजय सिंह यादव, रवि राव सावंत, महेश जयासवाल, युवा नेता कांग्रेस अभिषेक नागोरी बबलू, अनिल कुमार शर्मा,यूथ कांग्रेस कमेटी के नगर संयोजक हरीश टेलर,अजय शर्मा,प्रवीण मीणा,ओम प्रकाश ओदिचय, कन्हैयालाल यादव, शांतिलाल पाटीदार,एनएसयूआई पंकज पुरबिया,सिकंदर तेली मथुरा लाल इंदौरा, जयनारायण,महिपाल साहू,प्रकाशयादव एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
महाविद्यालय के संकाय सदस्य राहुल जोशी,भगवान लाल कामड़,गोविंद रजक, मनीष वैरागी,सपना बेस,नसरीन आरा, चौथमल मीणा, नितेश, सुरेश आदि नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन संगीता अग्रवाल ने किया
