2541
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कुकड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयं सेविकाओं ने तिरंगा रैली निकाली। प्राचार्य द्वारा "भारत माता की जय"नारे के साथ तिरंगा लहराते हुए रैली को परिसर से रवाना किया । रैली गोद ली हुई कच्ची बस्ती से होते हुए गांधीनगर की मुख्य गलियों में "वन्दे मातरम्" "जय जवान जय किसान" आदि नारों के साथ सभी को देशभक्ति के रंग में रँगते हुए पुन: महाविद्यालय परिसर पहुँची।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्वयं सेविकाओं कान्ता जाट एवं टीम द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर भाव बिभोर कर देने वाले नाटक की प्रस्तुति देकर बेटी बचाओ का संदेश दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, शंकर मीणा, डॉ. प्रितेश राणा,वंदना जोशी, डॉ. शेर बानूँ, प्रभुलाल, शांतिलाल, आकाश,गोपाल,जगदीश, यशोदा व छात्राएं उपस्थित रहे।