1344
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी चौखला द्वारा आयोजित तृतीय खेलकूद स्पोर्ट्स साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिवस के क्रिकेट वालीबॉल के रोमांचक मैचेज चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लुहार की अध्यक्षता में आयोजित हुएं। खेल संयोजक गोविंद लोहार एवं चौखला कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र लोहार पीराणा ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ललित ओस्तवाल निचला गिर्वा के चौखला अध्यक्ष हीरालाल लोहार उमरडा़ रहे। विशिष्ट अतिथि उदयपुर के निचला गिर्वा सचिव मुकेश लोहार कोषाध्यक्ष हिम्मतलाल लोहार,डूंगला के पूर्व सरपंच आशीष मोदी,समाज सेवी सोहनलाल अहीर,कालुराम अहीर,बंशीलाल लोहार निकुम्भ ,मिट्ठू लाल लोहार पिराना,अम्बालाल ईडरा,उमेश निकुंभ ,राधेश्याम किशन करेरी,माधुलाल डूंगला, प्रभू लाल ,भेरुलाल लोहार लुहारिया खेड़ा, मोहनलाल छापरी , राधाकिशन सेठवाना , वाटर शेड एईएन बड़ीसादड़ी के मोहनलाल वैरागी ,फतहलाल खेताखैडा़ रहे। चौखला सचिव रतनलाल लोहार एवं नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रमेशचंद्र लोहार पालोद ने बताया कि दुसरे दिन क्रिकेट के बड़ीसादड़ी वर्सेज बिलोदा, वरणी वर्सेज सांगरिया ,भिंडर वर्सेज बड़ीसादड़ी ,भदेसर वर्सेज भानुजा ,पिराना वर्सेज निकुंभ के बीच रोमांचक आठ आठ ओवर के मैच हुएं । जिसमें बड़ी सादड़ी वर्णी, भिंडर ,पिराना, भदेसर टीमें विजेता रही। मुख्य निर्णायक एलीराम लोहार करसाणा , श्याम सिंह चौहान,सुरेश शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन वॉलीबॉल के मैचेज पिराना वर्सेज वरणी ,करसाणा वर्सेज सरवानिया, वरणी वर्सेस सरवानिया,सांगरिया वर्सेज बड़ीसादड़ी के बीच हुए। जिसमें वरणी ,सरवानिया, सांगरिया टीमें विजेता रही। निर्णायक गंगाराम जणवा, धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच बटेश्वर वर्सेस भिंडर के बीच हुआ जिसमें भिंडर विजेता रही। भिंडर के खिलाड़ी दुर्गेश कुमार बांसडा़ ,महेंद्र कुमार लोहार ने छक्के और चौके की बरसात करते हुए नोट आउट रहे। सुरेश चंद्र लोहार एवं रवि गवारिया ने बताया कि वालीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में वरणी वर्सेज सरवानिया, डूंगला वर्सेज चिकारडा़ सीनियर टीमों के बीच मैचैज हुए जिसमें सरवानिया एवं चिकारडा़ सीनियर टीम जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचीं।। निर्णायक किशन शर्मा कुशल शर्मा महिपाल सिंह ने बताया कि वॉलीबॉल के फाइनल मैच सरवानिया वर्सेज चिकारडा़ सीनियर टीम के बीच हुआ जिसमें चिकारडा़ सीनियर विजेता तथा सरवानिया टीम उप विजेता रही। खेल संयोजक गोविंद लोहार मंगलवाड़ ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन वरनी वर्सेज पिराना के बीच सेमीफाइनल मैच होगा। अंबालाल लोहार एवं रमेश लोहार ने बताया कि तीसरे दिन स्पोर्ट्स मेहंदी रंगोली चेयर रेस ,गीत,कविता नृत्य दौड़ आदि प्रतियोगिताएं बालक बालिका महिला पुरुष वर्ग की होगी।