1323
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के जाशमा मंगरा स्थित ओगड संत प्रताप महाराज की धूणी पर गाडरी समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला अध्यक्ष कैलाश गाडरी व उपाध्यक्ष छोगालाल गाडरी की मोजुदगी मे विभिन्न प्रस्ताव लिए गए। साथ ही सर्वसम्मति से ब्लाॅक अध्यक्ष व ब्लाॅक कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर रावतिया निवासी पंचायत समिति सदस्य सूरेश गाडरी को मनोनीत किया गया। साथ ही यूवा मोर्चा अध्यक्ष पद पर जाजरो का खेडा निवासी रतनलाल गाडरी को नियुक्त किया। उपाध्यक्ष पद पर ताराचंद गाडरी बबराणा, पन्नालाल गाडरी कानाखेडा, व बद्रीलाल गाडरी काना खेड़ा को चूना गया समस्त गाडरी समाज ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का मेवाडी पगडी व उपरना पहनाकर स्वागत सम्मान किया। जिला अध्यक्ष कैलाश गाडरी ने अपने उद्बोधन में जिला मुख्यालय पर समाज के सहयोग से छात्रावास बनवाने की घोषणा की। इस अवसर पर भेरूलाल गाडरी फलासिया, पूरण गाडरी, शिवलाल गाडरी, प्रकाश गाडरी, माधवलाल गाडरी, रूपलाल गाडरी, कैलाश गाडरी, सहित गाडरी समाज के सैकडो लोग मौजूद रहे।