views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़/बस्सी। 22 वा विशाल मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम सोमवार को बस्सी में हुआ। आयोजक भाजपा जिला मंत्री सीपी नामधराणी ने बताया की ब्रमलीन संत गोपालदास महाराज की प्रेरणा से 22वां मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित सरस्वती मन्दिर प्रांगण में आयोजित हुआ। इसे भाजपा जिलाध्यक्ष ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान देवेंद्र क़वर ने भी विचार व्यक्त किए। विशिष्ठ अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, ज़िला मंत्री संजू लड्ढ़ा, समाजसेवी कालू सिंह सोलंकी, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर दुर्गा सुखवाल, नंदकिशोर कोठारी, मुकेश जागेटिया, राम गोपाल ओझा, पिंकी सोमानी, सोहन खटीक, छोटू धाकड, रामस्वरूप पुरोहित थे। पंडित मुरलीधर ने विधि विधान से मां सरस्वती का पूजन करवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों का केसरिया दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन सीपी नामधरानी ने दिया। मंच संचालन जगदीश भांड ने किया। कार्यक्रम के दौरान बस्सी के विद्यार्थियों में कक्षा आठ, 10 व 12 के (विज्ञान कला वाणिज्य) के टॉपर विद्यार्थियों को आयोजक की और से अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उपस्थित बस्सी ने संचालित सभी सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रसाद के रूप भोजन करवाया गया। इस अवसर पर जगदीश सिसोदिया, सौरभ कोठारी, प्राचार्य नंदलाल रेगर, महात्मा गांधी विद्यालय के प्राचार्या कृष्णा मोर्डिया, किशन जागेटिया, नंदकिशोर काकानी, उदित गदिया, यशवंत पुरोहित, श्यामलाल पुरोहित, गणपत सोनी, महेश त्रिपाठी, सतीश ओझा, भगवतीलाल ओझा आदि उपस्थित थे।