2121
views
views
लाखों रुपए गबन करने का आरोप

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के गांधीनगर में मुस्लिम समुदाय की और से संचालित अंजुमन पब्लिक स्कूल के सचिव ने स्कूल के सदर पर गबन करने का आरोप लगाते हुवे प्रकरण दर्ज करवाया है। कोतवाली पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में गबन और फर्जी बिल पेश कर पद के दुरूपयोग कर बिना प्रस्ताव के कार्य करने के आरोप लगाए है। इस संबंध में कोतवाली थाने में अंजुमन पब्लिक माध्यमिक स्कूल के सदर शाहिद हुसैन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अंजुमन पब्लिक स्कूल के सचिव डॉ उमर फारूक गौरी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी हैं। इसमें बताया कि मुस्लिम कोम की संस्थान द्वारा एक इंतजामिया कमेटी का गठन स्कूल के संचालन के लिए किया हुआ है। यह स्कूल राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि इसमें शाहिद हुसैन सदर और वह स्वयं सचिव होने के साथ ही कोषाध्यक्ष और 10 सदस्यीय कार्यकारिणी है। लेकिन वर्ष 2021 से ही स्कूल के सदर ने अपने निजी स्वार्थों को लेकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूल की अर्जित आय, विवाह समारोह में दिए किराए की आय, दुकानों की आय एवं फर्जी बिल लगाकर रुपए हजम कर लिये है। नियमानुसार बिना मीटिंग और लिखित अनुमति के निर्माण आदि नहीं करते जा सकते। लेकिन उन्होंने छल कपट पूर्वक अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए निर्माण भी करवा दिए और लाखों रुपए का गबन किया है। रिपोर्ट में सचिव के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।