1596
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री सर्वेश्वर मंदिर का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद लढ़ा ने बताया कि मुरलीधर राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा पं. बबलु शर्मा के मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से पूजन कर भगवान लड्डू गोपाल जी की नवीन प्रतिमा स्थापित की गई। पुजारी हीरालाल वैष्णव ने आरती उतारी।श्रीआर.आर.कीर्तन मंडल के भजन गायक रामनारायण रीमा मनिषा सामरिया राधा डोडिया द्वारा चारभुजाजी, महादेव जी हनुमान जी व श्रीकृष्ण के भजनों व कीर्तन की आकर्षक प्रस्तुति दी गई । ठाकुरजी को फूलों की होली खैलाई गई।जिससे श्रोता भाव विभोर व झूमकर नाच उठे । महाआरती के बाद सैंकड़ों दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम व्यवस्था में शिवदयाल शर्मा शिवनारायण डाड निर्मल भंडारी हेमलता शर्मा पवन कुमार सोनी लक्ष्मीनारायण डाड़ रितिका सोनी कमलकिशोर खटोड़ राहुल बैरागी आशा सोनी आदि का सहयोग रहा। प्रदीप शर्मा, ओमप्रकाश असावा, जगदीश दशोरा, सुमन सुरेलिया, सुशीला डाड, मुकेश काबरा, विनोद सुरेलिया, एस.के. पाराशर, जय सिंघानी, गोपाल पुर्बिया, रमेशचंद्र दशोरा आदि उपस्थित हुए।