1323
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मानव जीवन दुर्लभ है,उससे भी अधिक दुर्लभ प्रधान आचार्य का दायित्व है। इसीलिए प्रधानाचार्यगण राष्ट्र निर्माण हेतु कृत-संकल्पित होकर विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम की राष्ट्रीय भावना की भगीरथी के सतत् प्रवाह हेतु प्रयास करते हैं।
उक्त विचार प्रधानाचार्य वाक्-पीठ संरक्षक राष्ट्रपति-पुरस्कृत आसावरा प्रधानाचार्य डॉ.गोविंदराम शर्मा ने नपानिया विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रधानाचार्य वाक्-पीठ संगोष्ठी में अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदान किए।
जानकारी देते हुए बलवंत कुमार सोनी एवं बसंती सुथार ने बताया कि महंत लक्ष्मण पुरी बाबा उदयपुर,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह,सरपंच संग्राम सिंह,योगेश जानी पूर्व जिला शिक्षाधिकारी, एसीबीईईओ हेमंत कुमार जोशी, डाॅ.गोविंद राम शर्मा,श्याम लाल लुहाडिया,तेजकरण शर्मा,ज्योति शर्मा,उपसरपंच कालुलाल गाडरी,रामलाल मेनारिया,भंवरलाल मेनारिया,गणेश लाल टेलर ने ईश वंदना, मां सरस्वति की पूजा, दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय प्रधानाचार्य वाक्-पीठ संगोष्ठी का शुभारंभ किया । उद्घाटन के मुख्य अतिथि महंत लक्ष्मण पुरी बाबा उदयपुर व समापन के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कल्पना शर्मा थे । शंकर लाल जाट ने स्वागत उद्बोधन, तेजकरण शर्मा ने प्रतिवेदन, श्याम लाल लुहाडिया ने वाक् पीठ के बारे में बताया ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कल्पना शर्मा ने प्रधानाचार्य वाक् पीठ में कहा कि
प्रधानाचार्य शिक्षक, विद्यार्थी और समाज का सेतु बन कर विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण करते हैं,इसलिए प्रधानाचार्यगण पूजनीय है ।
पुरी बाबा उदयपुर महंत लक्ष्मण पुरी ने बावजी चतर सिंह का शैक्षिक दर्शन, डाॅ.गोविंद राम शर्मा ने समय व जीवन प्रबंधन, श्याम लाल लुहाडिया ने साईबर सुरक्षा,तेजकरण शर्मा ने वर्कबुक का सही उपयोग, उमेश खटीक ने समावेशी शिक्षा,माणक लाल जारोली ने पीठईईओ के दायित्व, ज्योति शर्मा ने किशोरी सशक्तीकरण व आत्मरक्षा,शिवकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षानीति2020, हरीश न्याति ने परीक्षा परिणाम उन्नयन, मधुसुथार ने प्रभावी प्रार्थना सभा,कैलाश चंद्र सालवी ने प्रभावी पी.टी.ए. व एस.डी.एम.सी. बैठक, डाॅ.कनकमल जैन ने शैक्षिक शोध, शंभूलाल शर्मा ने सोशल मीडिया का विद्यार्थियों पर पर प्रभाव, दिनेश चंद्र बैरवा ने राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थियों को देय लाभ, मलेका मंसूरी ने बालिका शिक्षा, गोपाल राम जाट ने अपार आई.डी.महावीर कुमार चपलोत ने संस्थापन,प्यार चंद सेन ने प्रशिक्षण, विपुल माथुर ने लेखा कार्य, चंद्रकांता सामरिया ने असेसमेंट पोर्टल,करिश्मा नामदेव ने राजू मीना गार्गी मंच,रमेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, योगेश जानी ने विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य,भानुप्रताप सिंह ने सूचना का अधिकार,
विषय पर वार्ताएं प्रस्तुत की । तेजकरण शर्मा ने संचालन,राजवीर मीना ने प्रतिवेदन एवं सत्यनारायण वैष्णव ने आभार व्यक्त किया ।