2961
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद की प्रांत की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। इसी क्रम में प्रांत की बड़ी बैठक 22 और 23 फरवरी को उदयपुर आयोजित की गई। जिसमें केंद्रीय बैठक में लिए गए प्रस्ताव और काम की जानकारी प्रांत की बैठक में कार्यकर्ताओं को दी गई। इसी बैठक में चित्तौड़ जिले के विभिन्न दायित्वों चर्चा के बाद नवीन दायित्वो की घोषणाये की गई। जिसमे मनोज सोनी को प्रांत सह गोरक्षा प्रमुख, मदन त्रिपाठी को प्रांत विधि आयाम कार्यकारणी सदस्य, किशन पिछोलिया को चित्तौड़ जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्षा पर मंजू लता वैद्य, शेखर सोनी को जिला मंत्री, जानकी लाल को जिला सह मंत्री, शिवानी साहू को मातृशक्ति जिला संयोजिका, दीपिका छिपा को दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका, जिला अर्चक पुरोहित का कपिल को नवीन दायित्व दिया गया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान, दुर्गा वाहिनी क्षेत्रिय संयोजिका लता पांडिया, जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारेगामा, बजरंग दल विभाग संयोजक योगेश दशोरा, बजरंग दल जिला संयोजक मनोज साहू उपस्थित रहे।