1449
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। राजस्थान के आईटी नेटवर्क सीएनसी के सेंटर सीआईआईटी कंप्यूटर एजूकेशन निम्बाहेड़ा के निदेशक दीपक जैन को आरएस-सीआईटी में चित्तौड़गढ़ जिले में सर्वाधिक एडमिशन के लिए प्लैटिनयम केटेगरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, शनिवार को मीटिंग चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुई, जिसमे यह सम्मान दिया गया। राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी साइट में उदयपुर संभाग में सीएनसी नेटवर्क में सर्वाधिक एडमिशन करने पर ये सर्टिफिकेट सीएनसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश दबेचा द्वारा यह सम्मान दिया गया।