views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सावित्रीबाई फुले माली विकास सेवा संस्थान के बैनर तले रामनगर माली मोहल्ला, बूंदी रोड, चित्तौड़गढ़ में स्व. केलाराम माली की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज के युवाओं और वरिष्ठजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 51 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर माली समाज के जिला अध्यक्ष हेमराज माली, उपाध्यक्ष नंदलाल दगदी, सौभाग्य चौहान, नंद महावर, राजन माली, कन्हैयालाल माली, किशन माली, महावीर माली, गोपाल माली, कान्हा माली, रतन माली, दिनेश माली, पंकज माली, विष्णु माली, बाबूलाल माली, बालकिशन माली, दुर्गेश करोड़ीवाल, कमलेश माली, संपत माली, मांगीलाल माली, रामजी माली (नाडोलिया), शंकर माली, रामलाल माली (कपासन), सतनारायण करोड़ीवाल, राजू माली सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन, युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहे।