1155
views
views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। गली नम्बर-2, सुभाष कॉलोनी, सेक्टर-5,गांधी नगर में सगस बावजी स्थल पर फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में होली के भजन व गीतों से नृत्य के साथ आयोजन हुआ। होली के पावन पर्व गली नंबर-2 की महिला मंडल द्वारा ढोलक की थाप पर होली रसिया का गायन किया।
इस मौके पर रचना सेन, शालिनी शर्मा, प्रभा शर्मा, रेखा सोनी, दीपिका कंवर, किरण कंवर, पुष्पा कंवर, नीलम वर्मा, सपना कसाना, सुषमा कसाना, कामिनी सिसोदिया, पूजा जीनगर, मंजू जीनगर,पूनम लोहार, सीमा टेलर, मीना कंवर, मीरा कंवर, सुमित्रा सांचोरा, मीना कंवर उपस्थित रहे।