2037
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। खाटू श्याम जी के दरबार में इस बार फाग उत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिसमें जात-पात के भेदभाव को मिटाते हुए सभी भक्तों ने एक साथ फूलों की होली खेली। यह आयोजन श्रीनाथ जनकल्याण संस्था द्वारा गांधीनगर सेक्टर-4 राधा कृष्ण मंदिर पार्क में किया गया, जिसमें 900 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था की अध्यक्ष सुनीता शर्मा और उनकी टीम के अथक प्रयासों से यह आयोजन सफल हुआ। पूरे कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर महिलाओं को एक मंच पर लाने का कार्य संस्था ने किया। कार्यक्रम में कपासन, उदयपुर, बस्सी, निमेड़ा सहित अन्य स्थानों से भी महिलाएं पहुंचीं और ठाकुर जी के भजनों में मग्न हो गईं। भजन गायक कुमारदीप माही, जोशी, राजू अलबेला सहित अन्य कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुति से कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल बना दिया। ठाकुर जी की महिमा का गुणगान करते हुए महिलाओं ने गुलाल लगाकर आनंद लिया। प्रसाद वितरण में भी श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा। पांच क्विंटल से अधिक फल-फ्रूट, 150 लीटर दूध से बनी ठंडाई, 50 किलो खीरा (मुकेश रेगर एवं गिरिराज सिंगलीगर द्वारा सहयोग), 21 किलो मिठाई। इस अवसर पर 50 से अधिक लड्डू गोपाल की भव्य झांकी सजाई गई, जिसमें ठाकुर जी की भव्य महिमा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 6000 स्क्वायर फीट में टेंट की व्यवस्था की गई। प्रसाद वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए, जहां सभी भक्तों ने श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में रीना टेलर, माया कुमावत, निशा साहू, रेखा साहू, राजा शर्मा, उषा शर्मा, जया जिंगर, समता सिंगलीगर, राधा जिंगर, पूजा छिपा, निशा सैनी, नेहा कुमावत, राजा गुर्जर, संपत कीर, सुशीला लक्ष्यकार, माया गोस्वामी सहित अनेक महिलाओं ने तन-मन से सेवा की।